Deoghar news : उत्कृष्ट पेंटिंग्स, स्केच और कलाकृतियों की प्रदर्शनी शुरू

बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलेरी में बुधवार से पांच दिवसीय निःशुल्क कला प्रदर्शनी की भव्य शुरुआत की गयी, जिसमें नये कलाकारों के वर्क लगे हैं.

By Sanjeev Mishra | December 10, 2025 8:04 PM

संवाददाता, देवघर . बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलेरी में बुधवार से पांच दिवसीय निःशुल्क कला प्रदर्शनी की भव्य शुरुआत बुधवार को की गयी . विनायक गैलरी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर के प्रख्यात कलाकार पवन रॉय, नरेंद्र पंजियारा, साहित्यकार प्रशांत सिन्हा, गायक मनोज झा, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आलोक मल्लिक और संस्थान के संचालक मार्कंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि देवघर झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी है, ऐसे में यहां एक सुसज्जित आर्ट गैलरी की पहल कला जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम है. संस्थान के संचालक पुटरू जी ने बताया कि प्रदर्शनी पूरी तरह निःशुल्क है और 14 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी. इस बार 26 नवोदित कलाकारों की उत्कृष्ट पेंटिंग्स, स्केच और विभिन्न विधाओं की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को एक सम्मानजनक मंच प्रदान करना है, ताकि युवा कलाकार अपनी प्रतिभा को सबके सामने रख सकें. मौके पर दंत चिकित्सक डॉ नीतू, विवेकनाथ मिश्रा, सुनील अग्रवाल, संजय कर्म्हे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों में मधुमिता दास गुप्ता, माधव शर्मा, सुंदरम डे, काजल कुमारी, दीपेंदु राय, प्राची मिश्रा, राजवीर साह, वैष्णवी राज, वेद सागर, शीतल नरोने, हेमंत झा, भावना, ऋचा कौशल, शालिनी ठाकुर, माहि गुप्ता, साकेत नंदन, अंजली मिश्रा, मल्लिका कश्यप, ट्विंकल कुमारी, सोनू कुमार, राजनंदिनी, शालू झा, शरण्या, खुशबू सिंह, शांतनु कुमार गुप्ता व दीपशिखा सिंह शामिल हैं. *26 नवोदित कलाकारों के आर्ट वर्क बने आकर्षण का केंद्र *विनायक आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है