बसबुटिया पैक्स का चुनाव 16 अक्तूबर को

चुनाव अधिकारी ने पंचायत सचिवालय में मतदाता सूची का किया प्रदर्शन

By UDAY KANT SINGH | September 15, 2025 11:01 PM

पालोजोरी. प्रखंड के बसबुटिया पैक्स की नयी कार्य समिति की गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को चुनाव पदाधिकारी सह बीसीओ कमलेश कुमार झा ने बसबुटिया पंचायत सचिवालय में बसबुटिया पैक्स के मतदाता सूची काे प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बसबुटिया पैक्स अध्यक्ष जयदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पंचायत सचिवालय की दीवार पर आमलोगों के अवलोकनार्थ चिपकाया. साथ ही पैक्स चुनाव से संबंधित कार्यक्रम को भी दीवार पर चिपकाया. चुनाव पदाधिकारी कमलेश कुमार झा ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए छह अक्तूबर को सदस्य अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन सूची का प्रकाशन होगा. सात अक्तूबर को नामांकन पत्रों पर आपत्ति, आपत्तियों का निष्पादन व वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन होगा. आठ अक्तूबर को नामांकन पत्रों की वापसी के साथ अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा. वहीं, 16 अक्तूबर को विशेष आमसभा व आवश्यकता पड़ने पर मतदान व मतगणना के उपरांत मतगणना व परिणाम की घोषणा की जायेगी. वहीं, पैक्स चुनाव को लेकर बसबुटिया में गहमा गहमी बढ़ गयी है. हाइलार्ट्स : छह अक्तूबर से शुरू होगा नामांकन चुनाव अधिकारी ने पंचायत सचिवालय में मतदाता सूची का किया प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है