पेनल्टी शूटआउट में दुमका की टीम रही विजयी

रोमांचक मुकाबले में काठीकुंड को हराकर दुमका ने फुटबॉल प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

By UDAY KANT SINGH | September 12, 2025 10:27 PM

पालोजोरी. प्रखंड की कुंजबोना पंचायत के बाघमारा मैदान में आठ टीमों के बीच खेले जा रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर दुमका की टीम ने काठीकुंड की टीम को कब्जा किया. वहीं, फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के सहयोग से हुआ था. फाइनल मुकाबले में विधायक चुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. जबकि अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, मुखिया लाल किशोर सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम मुख्य रूप से शामिल हुए. फाइनल मुकाबले में दुमका व काठीकुंड के बीच खेले गये मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में विधायक के हाथों नकद 50 हजार रुपये जबकि उपविजेता रही काठीकुंड की टीम को नकद 31000 रुपये का पुरस्कार मिला. मौके पर देवेंद्र मुर्मू, शंकर टुडू समेत जेएमएम के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. हाइलाट्स : रोमांचक मुकाबले में काठीकुंड को हराकर दुमका ने फुटबॉल प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है