Deoghar News : श्रावणी मेले में 107 स्थानों पर दवाओं की जांच, 40 सैंपल भेजे गये रांची
श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर जिले में औषधि विभाग पूरी तरह सतर्क रहा. इस दौरान मेला क्षेत्र के 107 विभिन्न स्थानों पर औचक जांच की.
संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर जिले में औषधि विभाग पूरी तरह सतर्क रहा. विभाग की ओर से दो औषधि निरीक्षकों की तैनाती की गयी थी, जिन्होंने टीम के साथ 11 जुलाई से नौ अगस्त तक मेला क्षेत्र के 107 विभिन्न स्थानों पर औचक जांच की. थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी चिकित्सा शिविरों की भी बारीकी से जांच की गयी, जिसमें 40 दवा सैंपल लेकर रांची जांच के लिए भेजे गये. निरीक्षण के दौरान 17 दुकानों की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी. औषधि नियंत्रण निदेशालय की ओर से मेले में देवघर जिले में दो औषधि निरीक्षकों चंदन प्रसाद कश्यप व राजेश कुमार की की तैनाती की गयी थी. साथ ही मेला क्षेत्र स्थित थोक व खुदरा दवा विक्रेता, साथ ही सरकारी व गैर सरकारी शिविर की जांच करने का निर्देश दिया गया था. इस दौरान टीम ने कुल 107 स्थानों में जांच की, जिसमें अस्थायी चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य केंद्र व औषधि भंडार भी शामिल हैं. निरीक्षण के बाद 30 का टिप्पणी तैयार की गयी. इसके अलावा मेला क्षेत्र स्थित 77 थोक व खुदरा औषधि बिक्री केंद्र शामिल है, जहां से जांच के दौरान दवा के कुल 40 सैंपल लिये गये, जिसे जांच के लिए रांची भेजा गया. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान 17 ऐसे थोक व खुदरा दुकान की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी. वहीं अंतिम सप्ताह तीन से नौ अगस्त तक श्रावणी मेला स्वास्थ्य शिविर सरासनी, बांक, आध्यात्मिक भवन, नावाडीह की भी जांच की. अंतिम सप्ताह में सात सैंपल भी लिये गये थे. उन्होंने बताया कि पूरे श्रावणी मेले के दौरान की गयी कार्रवाई के संबंधित प्रतिवेदन निदेशक (औषधि), राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय रांची, सहायक निदेशक (औषधि)-तृतीय सह अनुज्ञापन पदाधिकारी संताल परगना प्रमंडल तथा सिविल सर्जन को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
