deoghar news : डॉ आरएन प्रसाद बने आइएमए एमएसएन की नेशनल स्टैंडिंग कमेटी के उपाध्यक्ष
पूर्व सिविल सर्जन डॉ आरएन प्रसाद को आइएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क की नेशनल स्टैंडिंग कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
संवाददाता, देवघर : पूर्व सिविल सर्जन डॉ आरएन प्रसाद को आइएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क की नेशनल स्टैंडिंग कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागार में डॉ आरएन प्रसाद को आइएमए के जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी, एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर, झासा के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार और जिला सचिव डॉ प्रभात रंजन ने बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ शरद ने कहा कि डॉ आरएन प्रसाद को आइएमए एमएसएन की नेशनल स्टैंडिंग कमेटी का उपाध्यक्ष बनाने से देवघर ही नहीं राज्य भर के चिकित्सकों में हर्ष है. देवघर जिले से दो चिकित्सक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये हैं. वहीं झासा और आइएमए के सदस्यों ने भी इस सम्मान के लिए केंद्रीय शीर्ष नेतृत्वकर्ता को आभार व्यक्त किया. मौके पर डाॅ सुनील कुमार सिंह, डॉ एनसी गांधी, डॉ गोपाल बरणवाल, डॉ चितरंजन कुमार पंकज, डॉ अनिकेत, डॉ आलोक कुमार, डॉ संजय कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ बिधु विबोध, डॉ नीतीश, डॉ निवेदिता, डॉ प्रियंका, डॉ रवि कुमार, डॉ राजीव कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
