Deoghar News : श्रावणी मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर सदर अस्पताल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें श्रावणी मेले के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 71 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया.
संवाददाता, देवघर : स्वतंत्रता दिवस पर सदर अस्पताल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें श्रावणी मेले के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 71 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. इनमें स्वास्थ्य शिविरों के प्रभारी, अनुश्रवण चिकित्सीय सेवा के साथ मेला कोषांग, अवसान कोषांग, कम्प्यूटर कोषांग, एम्बुलेंस सेवा, दवा भंडार, आइएमसीआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मी शामिल हैं. सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने मेले के दौरान अपने कार्यों से कांवरियों का विश्वास जीता है. ऐसे समर्पित स्वास्थ्यकर्मी हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान उपलब्ध कराए गए बाइक एम्बुलेंस व टोटो एम्बुलेंस की सेवा की काफी सराहना हुई. मौके पर डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ सुषमा वर्मा, डॉ संचयन, डॉ श्याम सुन्दर, डॉ आलोक सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, अरुण चौधरी, कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा, तरुण तिवारी, वीरेंद्र विक्रम, रवि सिन्हा समेत अन्य थे. समारोह से पहले सीएस ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
