Deoghar News स्कूली बच्चों को सिखाये गये आग, बाढ़ व भूकंप से बचाव के तरीके

आर मित्रा प्लस टू स्कूल में गुरुवार को जिला अग्निशमन विभाग के सहयोग से आपदा प्रबंधन व अग्नि नियंत्रण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | October 9, 2025 6:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल में गुरुवार को जिला अग्निशमन विभाग के सहयोग से आपदा प्रबंधन व अग्नि नियंत्रण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा व नियंत्रण पाने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी. अग्निशमन पदाधिकारी ने छात्रों को बाढ़, भूकंप, बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में सतर्कता, रोकथाम, बचाव कार्य और वाॅलंटियर की भूमिका की जानकारी दी. वहीं हवलदार धनंजय कुमार व वीरेंद्र मुंडा ने भी छात्रों को सुरक्षित निकासी मार्ग, प्राथमिक उपचार तथा सामूहिक जिम्मेदारी की उपयोगिता बतायी. स्कूल के प्राचार्य विमलेश पंकज और स्कूल मैनेजर डॉ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यालय परिवार और समाज दोनों को आपदाओं से निपटने की अमूल्य जानकारी प्रदान करते हैं. मौके पर शिक्षक श्रीकांत जायसवाल, अरविंद राज जजवाड़े, राहुल कर्ण समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है