छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे लोग
पालोजोरी में छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई में जुटे श्रद्धालु
पालोजोरी. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शनिवार से शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस महापर्व की गूंज चारों ओर होने लगी है. हर ओर छठ की गीत गुंजायमान है. शनिवार को छठ व्रती स्थानीय नदी, तालाब व जोरिया में स्नान कर पर्व की विधिवत शुरुआत करेंगी. इस वर्ष नहाय-खाय शनिवार को, खरना रविवार व सोमवार की संध्या को पहली अर्घ्य व मंगलवार को दूसरी अर्घ्य के साथ छठ व्रत का पारण होगा. छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई शुरू-छठ व्रत को लेकर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में साफ-सफाई का कार्य तेजी से हो रहा है. श्रद्धालु अपने स्तर से जहां घाटों की सफाई में जुटे हैं. वहीं, विभिन्न छठ पूजा कमेटी द्वारा भी घाटों की सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस दौरान पालोजोरी के मुक्तिधाम छठ घाट में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. वहीं, कड़रासाल, बेनीडीह, खागा, बरादाहा समेत अन्य गांवों में भी छठ पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. शुक्रवार को पालोजोरी के मुक्तिधाम छठ घाट की सफाई की गयी. साथ ही यहां छठ की तैयारी को लेकर लाइट व पंडाल बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है. कमेटी के सदस्य तैयारियों की निगरानी में जुटे हुए हैं. हाइलाइर्ट्स : नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय छह महापर्व शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
