भगवान भास्कर के अर्घ्य के लिए छठ घाट सज-धज कर तैयार
लोक आस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद
पालोजोरी. रविवार को छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद छठी माई को चढ़ाया गया. इस दौरान छठ व्रती अर्धासन में छठी माई को अर्घ्य भी समर्पित किया. वहीं, संध्या से ही खरना का प्रसाद ग्रहण करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान छठ व्रति के घरों में देखी गयी. लोगों ने खरना का महाप्रसाद ग्रहण कर छठ व्रती से आशीर्वाद भी लिया. इससे पूर्व नियम पूर्वक गेहूं व अरवा चावल से कूट पीसकर श्रद्धा के साथ महाप्रसाद बनायी. सोमवार को भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं, छठ को लेकर क्षेत्र के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गया है. छठ पूजा कमेटी के सदस्य श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ घाटों की सफाई में जुटे हुए देखे गए. पालोजोरी के मुक्तिधाम छठ घाट के अलावा अन्य सभी घाटों में सजावट का कार्य पूर्ण हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
