बाबा मंदिर में QR कोड से भक्तों की होगी एंट्री, Scan करते ही खुल जाएंगे शीघ्रदर्शनम गेट

शीघ्रदर्शनम के तहत बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर नयी व्यवस्था की गयी है. अब QR कोड स्कैन करते ही शीघ्रदर्शनम गेट खुलेगा, जहां से बाबा मंदिर में एंट्री मिलेगी. इस व्यवस्था से जहां फर्जीवाड़ा पर रोक लगेगी, वहीं श्रद्धालुओं को भी भोलेनाथ का दर्शन करना सुलभ होगी.

By Samir Ranjan | November 25, 2022 11:21 PM

Jharkhand News: बाबा मंदिर (Baba Mandir) में शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत जलार्पण करने वाले भक्तों की सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नयी व्यवस्था बनायी गयी है. इसके तहत अब शीघ्रदर्शनम शुल्क देने के बाद भक्तों कार्ड की जगह कागज पर अंकित वन टाइम क्यूआर कोड (QR Code) दिया जायेगा. इस कोड को शीघ्रदर्शनम मशीन में लगे स्कैनर में स्कैन कराते ही मशीन में लगा ऑटोमेटिक गेट दो सेकेंड के लिए खुलेगा. इससे बाद भक्त प्रवेश करेंगे. इन क्यूआर कोड का उपयोग एक बार ही किया जा सकता है.

फर्जीवाड़ा पर लगेगी रोक

मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, इस नयी व्यवस्था को लागू करने का मुख्य उद्देश्य खर्च को कम करने के साथ-साथ व्यवस्था को बेहतर बनाना है. साथ ही क्यूआर कोड से किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा होने पर या फिर इसका मिस यूज करने पर सर्वर में पूरा रिकार्ड दर्ज हो जायेगा. इसे सर्वर के रिकार्ड को हटाया नहीं जा सकता है. साथ ही व्यवस्था में बदलाव कर कार्ड व्यवस्था को तुरंत चालू करने की व्यवस्था भी विकल्प के तौर पर रखी गयी है.

Also Read: झारखंड के एक स्कूल में 8 दिनों से लटका है ताला, ग्रामीणों ने शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का लगाया आरोप

हर तरह से सुरक्षित है QR कोड

इस संबंध में बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि QR कोड हर तरह से सुरक्षित है. अगर किसी के द्वारा इससे छेड़छाड़ की जाती है, तो इसका पूरा रिकार्ड निकालने की व्यवस्था है. साथ ही हरेक गेट पर CCTV कैमरे का भी इंतजाम किया गया है. वहीं, कार्ड से प्रवेश कराने वाली व्यवस्था को विकल्प के तौर पर रखा गया है. जब लगेगा कि इस सिस्टम को बंद कर कार्ड सिस्टम को लागू करना है, तो तुरंत किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version