तेज आंधी-बारिश से तबाही, सड़कों पर गिरे दर्जनों पेड़, लगा जाम

देवघर में मंगलवार को तेज आंधी व गरज के साथ आयी बारिश ने जमकर तबाही मचायी. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. करीब एक घंटे की आंधी-बारिश के कारण शहरी क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर सड़क पर पेड़ व पेड़ की डालियां गिर गयी.चकाई मोड़ के समीप कार पर पेड़ की डाली गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 1:41 AM

वरीय संवाददाता, देवघर देवघर में मंगलवार को तेज आंधी व गरज के साथ आयी बारिश ने जमकर तबाही मचायी. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. करीब एक घंटे की आंधी-बारिश के कारण शहरी क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर सड़क पर पेड़ व पेड़ की डालियां गिर गयी.चकाई मोड़ के समीप कार पर पेड़ की डाली गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शहर के एक दर्जन इलाकों में बड़े-बड़े वृक्ष व उसकी टूटी हुई डालियां आफत बन कर गिरी. इस दौरान हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही गयी. रात आठ बजे के बाद आयी आंधी व बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन देवघर व आसपास की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी. बिजली विभाग भी एक-डढ़े घंटे तक अपनी विस्तृत क्षति का आकलन कर पाने में जुटी रही. इससे पहले दोपहर बाद से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. शाम ढलने के बाद देवघर, जसीडीह, मोहनपुर, कुंडा, सारवां इलाके में तूफान के साथ जोरादार बारिश शुरू हुई. इस दौरान बिजली भी कड़क रही थी. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के बाद से अगले तीन दिनों तक तेज वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. तेज आंधी की वजह से कई इलाके में लोगों के घरों व दुकानों के एस्बेस्टर भी उड़ गये हैं. इस बारिश से आम के फलों को नुकसान पहुंचा है. कार पर गिरी पेड़ की टहनी, बाल-बाल बचे सवार तेज आंधी के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के समीप सड़क किनारे एक वृक्ष की टहनी टूट कर सड़क पर एक कार (जेएच-15एसी/1700) पर जा गिरी. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कार मालिक भगवान टॉकीज के समीप के निवासी नीरज कुमार गुप्ता बाल-बाल बच गये. इस हादसे से वे पूरी तरह से घबरा गये थे. स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दिये जाने के बाद निगम व वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंची व वृक्ष की टहनी को छांट कर वाहन को उसके नीचे से निकाला. देर रात तक शहर में ब्लैक आउट, बिजली विभाग की 10 टीमें जुटी मरम्मत में देवघर. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बताया कि जहां मेजर ब्रेकडाउन है, वहां मरम्मत में समय लगने के साथ सुबह बिजली बहाल होगी. जबकि जहां कम क्षति हुई है, वहां रात में मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. लोगों से अपील है कि जिनको भी कही कोई बिजली की समस्या दिखे, वे अविलंब सूचित करें. विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू रूप से बहाल करने में सहायता मिलेगी. विभाग की ओर से कंट्रोल रूम का नंबर 7463972204 भी जारी किया है. कहां-कहां हुआ नुकसान – चकाई मोड़ के समीप पेड़ की टहनी गिरी – रांगा मोड़ के समीप नगर निगम का यूनीपोल गिरने से लोग हुए भयभीत – डाबरग्राम शराब दुकान के समीप बिजली तार-पोल पर पेड़ गिरा, रात 9.30 बजे तक सड़क पर दोनों ओर से लगा लंबा जाम -बेलाबगान मठबाड़ी- वन विभाग के कार्यालय के समीप पेड़ के साथ-साथ दीवार भी गिरी – सत्संग ओवरब्रिज पर पेड़ की डाली टूट कर गिरी. – हाइकोर्ट गेस्ट हाउस के पास पेड़ गिरा. गेस्ट हाउस के सामने देवघर-जसीडीह सड़क मार्ग अवरुद्ध – वीआइपी चौक के पास बड़े वृक्ष की डाली टूट कर गिरने से देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर लगा जाम, लोग दूसरे रास्ते से आवागमन किये -कोरियासा स्कूल के समीप वृक्ष की टहनी टूट कर गिरी. – महिला थाना के सामने गिरी वृक्ष की टहनी. – बिग बाजार मोड़ पर भी गिरा वृक्ष – शीतल मल्लिक रोड के समीप गिन्नी वाटिका के सामने ट्रांसफार्मर अपने प्लींथ से गिरकर चकनाचूर हो गया. – बाइपास रोड स्थित नवाडीह के समीप बड़ी वृक्ष टूट कर गिरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version