देवघर की बहू बरखा को हेमा मालिनी ने दिया स्प्रिचुअल एक्सलेंस ब्लू डायमंड अवार्ड

टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट बरखा झुनझुनवाला को बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्प्रिचुअल एक्सलेंस ब्लू डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया है. बरखा मूल रूप से देवघर की बहू हैं.

By AJAY KUMAR YADAV | June 17, 2025 10:25 PM

देवघर. टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट बरखा झुनझुनवाला को बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्प्रिचुअल एक्सलेंस ब्लू डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया है. बरखा मूल रूप से देवघर की बहू हैं. इनके पति अभिमन्यु झुनझुनवाल हैं तथा वह प्रदीप झुनझुनवाला व रंजना झुनझुनवाला की पुत्रवधू हैं. उन्होंने आध्यात्मिक और हीलिंग के क्षेत्र में अपने समर्पण और कार्य से एक अलग पहचान बनायी है. मुंबई में आयोजित एक समारोह में जब उन्हें यह अवार्ड मिला तो वो काफी भावुक हो गईं थी. इस विशेष अवसर पर उनके मार्गदर्शक हरप्रीत व अभिषेक कुमार भी मंच पर उपस्थित थे. समारोह के दौरान बरखा की जीवन कहानी से जुड़ी पुस्तक का भी विमोचन हुआ. पुस्तक में उन्होंने टैरो और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के जरिये वो कठिनाइयों से निकल कर आत्म-हीलिंग और रोशनी की ओर अग्रसर किया. सम्मान मिलने पर बरखा ने कहा कि यह सम्मान उन सभी लोगों के लिए आशा की किरण है, जो अपने जीवन में एक नयी शुरुआत की तलाश में हैं. मेरे लिए टैरो सिर्फ कार्ड नहीं, बल्कि एक क्वांटम हीलिंग का माध्यम है, जिसने मुझे स्वयं को जानने और निखारने का रास्ता दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है