देवघर को बड़ी सौगात, 20 करोड़ की लागत से बनेगा देवघर-मधुपुर सड़क

Deoghar News: देवघर से मधुपुर तक सड़क बनेगी. 20 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा. मोहनपुर घाट होते हुए देवघर से मधुपुर तक 28 किमी लंबा सड़क बनेगा. देवघर से मधुपुर तक सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी.

By Dipali Kumari | July 2, 2025 11:09 AM

Deoghar News: देवघर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देवघर से मधुपुर तक सड़क बनेगी. 20 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा. मोहनपुर घाट होते हुए देवघर से मधुपुर तक 28 किमी लंबा सड़क बनेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है.

बरसात के बाद शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य

देवघर से मधुपुर तक सड़क निर्माण के लिए 22 जुलाई तक टेंडर डाले जा सकेंगे. ये टेंडर 24 जुलाई को खोले जायेंगे. हालांकि, अभी टेंडर तो फाइनल हो जायेगा. लेकिन, बरसात के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. मालूम हो इस सड़क की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. लोगों को इस रास्ते पर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बरसात के दौरान तो इस रास्ते में चलना और भी मुश्किल हो जाता है. देवघर से मधुपुर तक सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 3 युवकों की मौत, 2 महिलाएं गंभीर

मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई का निधन, आज शाम घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

रिश्ते शर्मसार! रांची में नेत्रहीन बेटी के साथ पिता और दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म, चुपचाप बैठी रही मां