Deoghar News : वॉलीबाल में देवघर टीम विजयी, एथलेटिक्स स्पर्धाओं में मिले दो गोल्ड

पाकुड़ के स्टेडियम में चल रहे क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन शनिवार को देवघर के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा.

By AJAY KUMAR YADAV | September 13, 2025 8:38 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : पाकुड़ के स्टेडियम में चल रहे क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन शनिवार को देवघर के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. वॉलीबाल में देवघर टीम ने साहिबगंज को कड़ी टक्कर देते हुए बेस्ट ऑफ थ्री मैच में जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, एथलेटिक्स स्पर्धाओं में देवघर के अशरफ अली खान ने डिस्कस थ्रो में दमदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके अलावा जेवलिन थ्रो में देवघर के मुन्ना पासवान को गोल्ड व अशरफ अली खान को ब्रांज मेडल हासिल हुआ. इस मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें अंतिम प्रयासों तक रोमांच बना रहा. स्थानीय खेल प्रेमियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ाया. आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में खेल भावना और सौहार्द को बढ़ावा देना है. रविवार को तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का तीसरा व अंतिम दिन है. इसमें ओवरऑल चैंपियन व रनर टीम के अलावा विजेता खिलाड़ियों को संताल परगना रेंज, दुमका के उपमहानिरीक्षक पुरस्कृत करेंगे. मौके पर विभिन्न जिलों के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. हाइलाइट्स पाकुड़ स्टेडियम में चल रही है क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो में अशरफ को मिला गोल्ड जेवलीन थ्रो में मुन्ना को गोल्ड व अशरफ को ब्रांज मेडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है