Deoghar news : अंगद सीए और वीएसए-इलेवन ने जीते मैच
देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बी-डिवीजन क्रिकेट लीग में दो शानदार मुकाबले हुए, जिसमें अंगद सीए और वीएसए-इलेवन ने अपने मैच जीते
वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम देवघर में दो रोमांचक मुकाबले खेले गये. दिन का पहला मैच अंगद क्रिकेट एकेडमी और डीसीए-पिंक के बीच हुआ, जिसमें अंगद क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए-पिंक की टीम 16.3 ओवर में मात्र 85 रन बना सकी. टीम की ओर से शिबू ने 27 और आकाश कुमार ने 13 रन बनाये. अंगद सीए के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की. सुमित कुमार ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अंजनी और अंकित ने दो-दो विकेट झटके. जवाब में अंगद क्रिकेट एकेडमी ने 9.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विवेक ने 33 रन (2 चौके व 3 छक्के) की तेज पारी खेली, जबकि अभिषेक ने नाबाद 24 व अभिनव सिंह ने नाबाद 14 रहे. अंगद सीए ने यह मैच आठ विकेट से जीता. दूसरे मैच में डीसीए-ग्रीन और वीएसए-इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए-ग्रीन की टीम 16.2 ओवर में 82 रन पर सिमट गयी. टीम के बल्लेबाज सौरभ सिंह ने 14 रन बनाये, जबकि 41 रन अतिरिक्त के रूप में मिले. वीएसए-इलेवन के गेंदबाज अविराज ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट झटके और आनंद ने दो विकेट लिये. जवाब में वीएसए-इलेवन ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कुमार कृष्णा ने 25, आनंद ने 25 और अविराज ने 18 रन का योगदान दिया. डीसीए-ग्रीन की ओर से सौरभ हांसदा ने दो विकेट लिये. मैच के अंपायर खुशहाल शेख व सत्या जगत रहे, जबकि स्कोरर अभिषेक भोक्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
