देवघर ने गिरिडीह को हराया 123 रनों से

ग्रुप सी के अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में देवघर का मुकाबला गिरिडीह से हुआ. बृजेश कुमार की घातक गेंदबाजी से देवघर ने गिरिडीह को 123 रनों से हरा दिया. बृजेश कुमार ने आठ ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 7:47 PM

संवाददाता, देवघर

झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सौजन्य से केके स्टेडियम में आयोजित ग्रुप सी के अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में देवघर का मुकाबला गिरिडीह से हुआ. बृजेश कुमार की घातक गेंदबाजी से देवघर ने गिरिडीह को 123 रनों से हरा दिया. बृजेश कुमार ने आठ ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके. इसमें दो ओवर में कोई रन नहीं दिया. उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. देवघर के कप्तान यश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 47.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. देवघर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक कुमार ने 99 गेंदों में एक छक्का और 10 चौके की मदद से 69 रन, श्रेष्ठ राज ने 102 गेंदों में छह चौके की मदद से 43 रन और शिवम कुमार ने 50 गेंदों में दो छक्के और चार चौके की मदद से 41 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभाष कुमार ने 6 विकेट और जीत शर्मा ने तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी गिरिडीह की पूरी टीम 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी. गिरिडीह की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शर्मा दीपेश ने 35 गेंदों में चार चौके की मदद से 19 रन और नैतिक राज ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनायें. देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बृजेश और आयुष गुप्ता ने चार-चार विकेट एवं शिवम कुमार ने दो विकेट झटके. इसमें रमेश कुमार, रूपेश कुमार अंपायर, सूरज कुमार स्कोरर व देवेश चंद्रा टीआरडीओ की भूमिका में थे. मौके पर देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, अनिल झा, नीरज सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार सिंह, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version