देवघर से कोलकाता के लिए इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग शुरू, पीएम मोदी के उद्घाटन वाले दिन ही भरेगी उड़ान

12 जुलाई को उद्घाटन के दिन ही इंडिगो कोलकाता के लिए फ्लाइट सेवा शुरू कर देगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. देवघर से कोलकाता की पहली इंडिगो की फ्लाइट 76 सीटर होगी

By Prabhat Khabar | July 2, 2022 7:31 AM

देवघर : देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद से ही इंडिगो देवघर से कोलकाता के लिए पहली उड़ान भरेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. देवघर से कोलकाता की पहली इंडिगो की फ्लाइट 76 सीटर होगी. ये विमान देवघर एयरपोर्ट से शाम 4:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. इससे पहले 3:45 बजे देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट का भव्य वाटर सैल्यूट किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वाटर सैल्यूट की तैयारी की जा रही है.

बाबानगरी से पहली फ्लाइट के वाटर सैल्यूट का नजारा भी बिल्कुल इंद्रधनुष जैसा होगा. इंडिगो के अनुसार, देवघर से कोलकाता और कोलकाता से देवघर की फ्लाइट 76 सीटर की ही रहेगी. बाद में 25 जुलाई से देवघर से दिल्ली की इंडिगो की जो फ्लाइट शुरू होने वाली है, वह 180 सीटर होगी.

इंडिगो ने किया ट्वीट :

इंडिगो ने देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने से पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि देवघर एयरपोर्ट कंपनी का 74वां डोमेस्टिक डेस्टिनेशन है. देवघर से कोलकाता नन-स्टॉप सेवा शुरू की जायेगी. इसका किराया 3231 रुपये रखा गया है.

बाबा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शंखनाद से स्वागत की तैयारी :

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद बाबा मंदिर में पूजा का कार्यक्रम तय है. बाबा मंदिर में पूजा करनेवाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. मंदिर सूत्रों के अनुसार, पीएम के वीआइपी गेट से प्रशासनिक भवन में इंट्री होते ही उनका शंखनाद के साथ भव्य स्वागत होगा़ इसके बाद पीएम सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे.

पीएम के मंदिर प्रवेश करने के बाद वे करीब 25 मिनट तक मंदिर में रहेंगे. इस दौरान पूजा के अलावा उनका स्वागत का कार्यक्रम भी होगा. पीएम को मंदिर की ओर से रेशमी धोती के अलावा मोमेंटो व रुद्राक्ष की माला भेंट की जायेगी. सभी तैयारियों की तय सूची पीएमओ भेजी जायेगी, वहां से सहमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप से तय किया जायेगा.

देवघर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी तेज, शहर में लगने लगे होर्डिंग्स

12 जुलाई को प्रधानमंत्री के देवघर आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स सजने लगे हैं. टावर चौक पर तो दो-तीन जगहों पर होर्डिंग्स लग भी गये हैं. वहीं सभी सड़कों के काम में भी तेजी आ गयी है. एयरपोर्ट रोड में पांडे दुकान से लेकर कुंडा मोड़ तक लगभग दो किमी लंबी सड़क का काम महज 24 घंटे में ही पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर देवघर कॉलेज में सफाई और लेवलिंग का काम भी शुरू हो गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version