Deoghar news : पेंशनर्स ने केंद्र सरकार से की वैलिडेशन एक्ट को निरस्त करने की मांग

झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर ने पेंशनर भवन में राष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि एम्स के कुल सचिव सह रजिस्ट्रार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

By VIJAY KUMAR | December 17, 2025 8:44 PM

संवाददाता, देवघर. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर ने पेंशनर भवन में राष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि देवघर एम्स के कुल सचिव सह रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद दुमका के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वागत भाषण व विषय प्रवेश संगठन के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर बलराम सिंह ने किया. उन्होंने राष्ट्रीय पेंशनर दिवस का निर्धारण, औचित्य व इसके विभिन्न कारकों पर विस्तृत जानकारी दी. समाज के चयनित वरिष्ठ पेंशनर आरपीएम पुरी, गणेश चंद्र राय, गोपाल मंडल व नरेंद्रनाथ दास को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समाज के वरिष्ठ सदस्य परमानंद मंडल की स्वरचित पुस्तक ””संवेदनाओं का संसार”” का विमोचन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व मंचासीन अतिथियों ने किया. समाज के लोगों ने कहा कि पेंशन किसी की कृपा या दया नहीं है और न अनुदान है. लंबी अवधि तक की गयी सेवा के बाद वेतन का एक अंश है. यह पेंशनरों का संवैधानिक अधिकार है. वक्ताओं ने समय-समय पर सरकारों द्वारा पेंशनरों के प्रति पक्षपात पूर्ण रवैया व पेंशन कटौती की कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए घोर भर्त्सना की. समारोह का संचालन सचिव जयप्रकाश सिंह ने किया. उन्होंने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2025 में पारित वैलिडेशन एक्ट को निरस्त किया जाये. यूपी की तरह झारखंड में भी 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन सरकारी स्तर पर प्रत्येक जिला में आयोजित किया जाये. विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार मंडल ने पेंशनरों को अपना अभिभावक बताया और पेंशनरों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने और सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्य अतिथि डॉक्टर रत्नेश कुमार ने एम्स देवघर में उपलब्ध सभी चिकित्सीय सुविधाओं का पूरा लाभ पेंशनरों तक पहुंचने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में बलराम सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, अवध बिहारी प्रसाद, जयप्रकाश चौधरी, राणा विजय शंकर सिंह, केडी सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद मंडल द्वारा मुख्य रूप से भाग लिया गया. धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर सिंह व अध्यक्षीय भाषण संतोष कुमार ने दिया. *राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम *झारखंड पेंशनर कल्याण समाज ने वरिष्ठ पेंशनरों को किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है