देवघर : कांवरियों का बाबाधाम आने सिलसिला जारी, कांवरिया पथ पर आस्था और देशभक्ति का दिख रहा अद्भुत नजारा

कांवरिये आकर्षक कांवर लेकर जत्थे में बाबाधाम पहुंच रहे हैं. इसमें कुछ कांवरिये तिरंगा झंडा के रंग में रंगे कांवर लेकर पहुंच रहे हैं, तो कुछ भक्त अलग-अलग वेष में बाबाधाम पहुंच रहे हैं. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.

By Prabhat Khabar | August 13, 2023 11:59 AM

Deoghar News: पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन में कांवर लेकर सुल्तानगंज से बाबाधाम आने वाले कांवरियों का सिलसिला जारी है. वहीं, कांवरिये आकर्षक कांवर लेकर जत्थे में बाबाधाम पहुंच रहे हैं. इसमें कुछ कांवरिये तिरंगा झंडा के रंग में रंगे कांवर लेकर पहुंच रहे हैं, तो कुछ भक्त अलग-अलग वेष में बाबाधाम पहुंच रहे हैं. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. शनिवार को बाबा मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा. इस दौरान जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की कतार बाबा मंदिर से निकल कर पंडित शिवराम झा चौक तक पहुंच गयी. इस दौरान कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से बाबा के दर्शन के लिए भेजा जा रहा था. वहीं सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सिमट कर मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से प्रवेश कराया जाने लगा.

कृष्ण पक्ष कमला एकादशी के दिन शनिवार की सुबह 3:15 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ कांचा जल अर्पित किया गया. वहीं सुबह 3:35 बजे से सरकारी पूजा शुरू की गयी. इस दौरान पुजारी ने षोड्शोपचार विधि से बाबा की पूजा की. साथ ही बाबा को पूड़ी व भुजिया का विशेष भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. अहले सुबह से ही कतार में लगे भक्तों में काफी उत्साह देखा गया.

अहले सुबह कांवरियों की कतार को पंडित शिवराम झा चौक से नेहरू पार्क होते हुए मानसिंह फुट ओवरब्रिज के माध्यम से संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर में प्रवेश कराया गया, जहां कांवरियों ने बाबा का दर्शन व अरघा के माध्यम से जलार्पण कर मंगलकामना की. इस दौरान भक्तों ने विशेष भोग अर्पित किया. मलमास मेला को लेकर नेपाल समेत गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भक्त पहुंच रहे हैं तथा धार्मिक अनुष्ठान भी करा रहे हैं.

भक्तों की सुविधा और सुरक्षा पहला दायित्व : डीसी

श्रावणी मेले को लेकर डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बीएड कॉलेज परिसर में सभी वरीय पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को ब्रीफ किया. दोनों ने अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया. डीसी ने कहा कि बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित रूप से जलार्पण कराना हम सबकी प्रमुख प्राथमिकता है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. श्रावण मेले में सभी की सहभागिता जरूरी है. मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आध्यात्मिक और सेवा भाव के साथ आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करना है कि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अनुचित व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. यह ध्यान रखें कि संवादहीनता नहीं हो. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारा पहला दायित्व है. सभी पालियों के दंडाधिकारियों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. एसपी ने कहा कि श्रावण मेला के सफल संचालन के दौरान आप सभी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए. सबकी सहभागिता से ही श्रावण मास का सफल संचालन सुनिश्चित हो सकेगा. सभी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. इस मौके पर एसडीओ दीपांकर चौधरी, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, डीपीआरओ रवि कुमार आदि थे.

एसपी ने पिछली कमियों को दूर कर बेहतर काम करने के दिये टिप्स

श्रावणी मेले की छठी व पुरुषोत्तम मास की चौथी सोमवारी को ध्यान में रखते हुए एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने क्यूआरटी के साथ बैठक की. इस दौरान मेला संचालन सहित सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया. पिछली सोमवारी की कमियों को गिनाते हुए उसे दूर करने के प्रयास के टिप्स दिये गये. व्यवस्था में सुधार करने पर चर्चा की. भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखकर कांवरियों के सुलभ जलार्पण व सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश क्यूआरटी के सदस्यों को दिये गये. एसपी ने कहा कि कांवरियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि यहां से देवघर पुलिस के प्रति अच्छी छवि लेकर वे वापस लौटें. बैठक में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version