पालोजोरी : प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम

दिव्यांग बच्चों के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ प्रतियोगिता

By UDAY KANT SINGH | December 5, 2025 7:52 PM

पालोजोरी. राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश पर विभिन्न स्कूलों में पढ़नेवाले दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने व उन्हें आम बच्चों की तरह की पढ़ाई व अन्य क्रियाकलापों में समान अवसर देने के उद्देश्य से वातावरण निर्माण कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन हुआ. इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय पालोजोरी में दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से ड्राइंग, क्विज, गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, निबंध प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. स्पर्द्धा में भाग लेकर दिव्यांग बच्चों ने यह बता दिया कि दिव्यांगता प्रतिभा की राह में रोड़ा नहीं बन सकती है. कड़ी मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. निबंध प्रतियोगिता में केजीबी की छात्राओं ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान पर दिव्या कुमारी, द्वितीय स्थान पर पार्वती कुमारी व तृतीय स्थान पर कविता कुमारी ने चित्रांकन प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कविता कुमारी ने प्रथम, पार्वती कुमारी ने द्वितीय जबकि जयनगरा स्कूल के दशरथ सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केजीबी की टीम, द्वितीय स्थान पर एमएस कन्या पालोजोरी की टीम जबकि तृतीय स्थान पर यूएमएस डुमरिया व यूएमएस कोरिया की टीम रही. गायन प्रतियोगिता में आदित्य मरांडी यूएमएस गादी प्रथम, एमएस कन्या की निशा कुमारी ने द्वितीय जबकि यूएमएस दुबराजपुर के मुन्ना कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ट एंड क्राफ्ट में केजीबी की दिव्या कुमारी प्रथम, एमएस कन्या की सुगनी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में एमएस बालक के जयेश कुमार ने प्रथम, श्रीमती अनारकली प्लस टू के जगरनाथ मंडल ने द्वितीय जबकि केजीबी की रहीमा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, बीपीओ नारायण मंडल ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर रिसोर्स टीचर मनोज कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार के अलावा शिक्षक ललित चंद्र सोरेन, विनोद चौड़े, मारयुस, विनोद साहा, निशा शर्मिला मुर्मू, सनोज मंडल, प्रकाश चंद्र मंडल, राजेश साह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. हाइलाट्स : दिव्यांगता नहीं बन सकती प्रतिभा की राह में रोड़ा दिव्यांग बच्चों के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ प्रतियोगिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है