deoghar news : श्री श्याम की शोभायात्रा में रंगों की बयार, निशान लेकर चले भक्त
फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी, जो खाटू वाले प्रभु श्री श्याम को समर्पित होती है पर श्री श्याम कीर्तन मंडल की ओर से रंगभरी फागुनोत्सव की शुरुआत की गयी.
संवाददाता, देवघर : फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी, जो खाटू वाले प्रभु श्री श्याम को समर्पित होती है पर श्री श्याम कीर्तन मंडल की ओर से रंगभरी फागुनोत्सव की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर रविवार को पहले दिन भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा बैद्यनाथधाम गोशाला प्रांगण से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों झौसागढी, मंदिर मोड़, शिक्षा सभा चौक, आजाद चौक, टावर चौक, राय कंपनी मोड़, धोबी टोला, गंगा हरि लेन, लक्ष्मी बाजार, सीपी ड्रोलिया रोड से बजरंगी चौक होते हुए श्री श्याम कीर्तन मंडल स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. इस दौरान सभी लोग हाथों में श्री श्याम निशान रूपी सतरंगी इंद्रधनुषी रंगों में सजी ध्वजा इस तरह लहरा रही थी, मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. शोभा यात्रा में सबसे आगे घोड़े नजर आये. उसके बाद रामगढ़ से आयी तासा पार्टी तथा कोलकाता से आये कुमार विक्की व श्याम मंदिर के भजन गायकों के द्वारा पूरी यात्रा के दौरान भजन गाये गये. इसमें देवघर शहर समेत आसपास के शहरों से भी लोग शमिल हुए. हजारों की संख्या में झूमते-नाचते अबीर गुलाल उड़ाते भजनों के ऊपर थिरकते प्रभु श्री श्याम को रिझाते चल रहे थे. प्रभु श्री श्याम का सुसज्जित रथ जिस पर प्रभु श्री श्याम विराजमान थे, बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पूरे रास्ते में भगवान के भक्तों की सेवा बाजला परिवार, जालान परिवार, छावछरिया परिवार, सिंघानिया परिवार, शर्मा परिवार, केसरवाणी तरूण सभा, मारवाड़ी सम्मेलन, मोदी परिवार, बैडमिंटन ग्रुप द्वारा की गयी. जगह-जगह पर बाबा की आरती गायी गयी व पुष्प वर्षा की गयी. भक्तों ने श्री श्याम मंदिर कास्टर टाउन पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ. बाबा निशान को अर्पण कर भक्तों ने मंगलकामना की. निशान शोभा यात्रा के साथ रंगभरी फागुनोत्सव का शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
