सफाइ के बिना स्वस्थ समाज की नहीं की जा सकती कल्पना : सिटी मैनेजर
विद्यालय में नप की ओर से चलाया गया स्वच्छता जागरुकता अभियान
मधुपुर. शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय व मध्य विद्यालय नगर पालिका परिसर में शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को लेकर छात्रों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर नप कर्मियों द्वारा छात्रों को सफाई रखने व अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने की जानकारी दी. सिटी मैनेजर सुभाष हेंब्रम ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ समाज की कल्पना तभी की जा सकती है. जब तक अपने आसपास सफाई हो. इससे होने से गंभीर बीमारी होने का डर बना रहता है. मौके पर सफाई निरीक्षक आनंद पासवान, फील्ड सुपरवाइजर मिथुन प्रसाद रवानी, अमरजीत पासवान, सदन रावत, संजय कुमार, मनीष कुमार, अशफाक अंसारी, औरंगजेब अंसारी, भूपेंद्र भगत समेत शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
