मदर्स डे पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना सभा

मधुपुर के भेड़वा स्थित पीएच मिशन गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित

By BALRAM | May 11, 2025 8:55 PM

मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित पीएच मिशन गिरजाघर में रविवार को मदर्स डे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चर्च के फादर विश्वनाथ यादव ने कहा कि सभी बच्चों को माता मेरी से प्रेरणा लेनी चाहिए. माता ही एक ऐसा अनमोल रत्न है जो दुनिया में जिने का तरीका सिखाता है. इस अवसर पर उपस्थित माताओं को बच्चों द्वारा उपहार दिया गया व उनकी लंबी उम्र की कामना की. फादर ने सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद भी दिया. बच्चों ने अपने मां के लिए गिफ्ट भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है