झारखंड@25: सरसा प्लस टू के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
पालोजोरी. राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर सरसा प्लस टू स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रभात फेरी निकालकर झारखंड के अमर शहीद बिरसा मुंडा, चांद भैरव, सिदो कान्हू समेत अन्य स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया. बच्चों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, सिदो कान्हू अमर रहे आदि नारे लगाये. प्रभात फेरी स्कूल परिसर से शुरू हुई इसके बाद खागा बाजार होते हुए, कुशमाहा गांव से वापस स्कूल लौटी. प्रभात फेरी के उपरांत स्कूल परिसर में ही छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चित्रांकन कला का प्रदर्शन किया. छात्राओं के सामूहिक नृत्य का सभी ने प्रशंसा की. मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल, संतोष कुमार साहनी, अब्दुल मतीन, मोहम्मद इरफान अंसारी, धीरेंद्र यादव, नीतीश कुमार तिवारी, राजश्री चटर्जी, शिखा बक्शी, राजेंद्र मुर्मू, हर्ष रंजन भैया, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, दुलाल मंडल, सोनाली आचार्य आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
