पालोजोरी : व्रतियों ने उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्पित किये अर्घ्य
उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस छठ पर्व के दौरान चारों ओर भक्ति व उल्लास का वातावरण दिखा. छठ व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हुए भगवान भास्कर से परिवार के साथ-साथ सबों के सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान छठ व्रती घंटों पानी में खड़ा हो कर सूर्य भगवान व छठ माई की आराधना की. विभिन्न छठ घाटों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़-छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी. पालोजोरी के मुक्ति धाम छठ घाट, बेनीडीह, बरादाहा, पालोजोरी जमुना जोरिया छठ घाट, कड़रासाल, विशनपुर, खागा समेत अन्य जगहों पर बने छठ घाटों में हजारों की संख्या में लोगों का जुटाना देखा गया. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में छठ पूजा समिति के सदस्य तत्पर दिखे. श्रद्धालुओं ने इस दौरान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर भगवान से सुख-समृद्धि व निरोगी काया की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
