Deoghar news : नाइट ब्लड सर्वे को लेकर बीएलटीएफ की बैठक में लिया निर्णय
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. इस कड़ी में फाइलेरिया नियंत्रण के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया जा रहा है.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के फाइलेरिया प्रभावित गांवों में मरीजों की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे कैंप का आयोजन किया जाता है. इस कैंप के माध्यम से गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों का ब्लड सेंपल कलेक्ट कर उसकी जांच की जाती है. इससे फाइलेरिया मरीजों की पहचान होती है. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ-साथ शिक्षा, बाल विकास परियोजना, प्रखंड व थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में बताया कि तीन नवंबर से आठ नवंबर तक प्रखंड के डुमरिया गांव में नाइट ब्लड सर्वे कैंप का आयोजन होगा. इसकी सफलता पंचायत जनप्रतिनिधि के अलावा पीडीएस डीलर, सेविका, सहिया और जेएसएलपीएस समूह की दीदियों के संयुक्त प्रयास पर निर्भर करता है. कहा कि इसके लिए गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये. मौके पर एमटीएस गौतम कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो. इसके लिए सभी लोग आपस में को-ऑर्डिनेशन स्थापित कर कार्य करेंगे. बैठक में आइसीडीएस की एलएस के अलावा शिक्षा विभाग से जितेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के पीओसीडी रीता सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
