Deoghar news : पालोजोरी : सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत, महिलाओं को मिलेंगे परामर्श
पालोजोरी सीएचसी मे चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में महिला चिकित्सकों ने अभियान शुरू किया, जिसमें स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, माहवारी स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर महिलाओं को परामर्श मिलेगा.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. सीएचसी पालोजोरी में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई. 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा. महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम होने के कारण सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने इसका शुभारंभ महिला आयुष चिकित्सक डॉ स्मिता पुष्पांजलि व डॉ सबिता कृष्ण साहा से कराया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौघरी, डॉ मंजूर आलम के अलावे बीडीएम आशुतोष कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, एसटीएस गिरिश कुमार, एमपीडब्लू रोहित कुमार, रोशन कुमार साह, पवन कुमार सिन्हा, दीपनारायण साह, सेवाधन मुर्मू, संतोष कुमार दास सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. डॉ लियाकत अंसारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिलाएं न केवल स्वयं स्वस्थ रहेंगी, बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाने में भी सक्षम होंगी. दो अक्तूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण, माहवारी स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श दिया जायेगा. इनमें ओपीडी, जांच, टीकाकरण, किशोरियों की स्वास्थ्य सेवाएं, स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच, हाइपरटेंशन, डायबिटीज व टीबी स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य कार्ड व आभा कार्ड भी बनवाया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
