Deoghar News : विधायकों की अनुशंसा पर 10 करोड़ तक के बनेंगे पुल, सौंपी गयी सूची

ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को मजबूत बनाने और बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण होगा. ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल से संबंधित क्षेत्र के विधायकों की अनुशंसा पर पुल का निर्माण कराया जायेगा.

By AMARNATH PODDAR | August 25, 2025 9:08 PM

संवाददाता, देवघर : ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को मजबूत बनाने और बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण होगा. ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल से संबंधित क्षेत्र के विधायकों की अनुशंसा पर पुल का निर्माण कराया जायेगा. देवघर, मधुपुर, सारठ व जरमुंडी विधायकों द्वारा कुल 10 करोड़ की राशि तक अलग-अलग पुल के निर्माण स्थल की सूची सौंपी गयी है. इसमें अधिकतर जोरिया पर बनने वाले पुल हैं. विधायकों ने प्राथमिकता के आधार पर पुल स्थल की सूची विभाग को सौंपी है. अब विभाग द्वारा प्रस्तावित पुल के स्थल का सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे कर विभाग को डीपीआर उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति कर पुल का टेंडर किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता के अनुसार पुल निर्माण कार्य शुरू होने के बाद आने-जाने में हो रही कठिनाइयों से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी. बारिश के दिनों में नदियां व जोरिया पर कर कई गांव की हजारों की आबादी को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है. पुल बनने के बाद इन क्षेत्रों में न सिर्फ सुगम आवागमन होगा, बल्कि किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा और मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में लगने वाला समय भी काफी घटेगा. चालू वित्तीय वर्ष में ही पुल का टेंडर कर कार्य चालू करने की विभागीय तैयारी है.

………………….

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत संबंधित क्षेत्र के विधायकों की अनुशंसा पर कुल 10 करोड़ की राशि तक अलग-अलग पुल के निर्माण स्थल की सूची प्राप्त हुई है. प्रस्तावित पुल के स्थल का सर्वे कराया जा रहा है. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इस वर्ष ही निर्माण कार्य चालू करने की तैयारी है.

– दिनेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है