Deoghar News : बालिका संत मेरी स्कूल व कोयरीडीह तथा बालक में जीएस हाइस्कूल, पागलबाबा स्कूल व कोयरीडीह टीम बनीं विजेता

प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम के मैदान में हुआ. प्रतियोगिता में अंडर -14 ,अंडर-17 व अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग की 20 टीमों ने भागीदारी निभायी.

By AJAY KUMAR YADAV | August 22, 2025 9:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम के मैदान में हुआ. प्रतियोगिता में अंडर -14 ,अंडर-17 व अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग की 20 टीमों ने भागीदारी निभायी. मैच का उद्घाटन बीपीओ रौशन सिंह ने किया. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-14 बालिका वर्ग के मैच में संत मेरी हाइस्कूल विजेता व केजीबीवी देवघर की टीम उपविजेता रही. वहीं अंडर-17 में संत मेरी की टीम विजेता व कस्तूरबा विद्यालय, देवघर की टीम उपविजेता, अंडर-19 में प्लस टू विद्यालय कोयरीडीह विजेता व कस्तूरबा विद्यालय उपविजेता रही. वहीं, बालकों के अंडर-14 वर्ग के फुटबॉल मैच में जीएस हाइस्कूल ने आर मित्रा स्कूल की टीम को हराया. वहीं अंडर-17 में श्रीलीलानंद पागलबाबा हाइस्कूल व जीएस हाइस्कूल के बीच फाइनल हुआ, जिसमें पागलबाबा की टीम विजयी रही. अंडर-19 में प्लस टू हाइस्कूल कोयरीडीह ने यूएचएस मानिकपुर को हरा कर विजयी बनी. उक्त मैचों में लल्लन कुमार ने रेफरी की भूमिका निभायी. प्रतियोगिता के आयोजन में शारीरिक शिक्षक मो शाहिद, संतोष पटेल, राकेश रंजन, निर्मलेन्दु गायन, पंकज सिंह, श्याम मिलन मौर्य ,निर्मल वर्मा,हरिदास कुमार,मयूरी गुप्ता,ठाकुर मणिभूषण, मधुसूदन सिंह ने अहम भूमिका निभायी. हाइलाइट्स केकेएन स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है