हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने की मंत्रणा
करौं के पाथरोल स्थित संस्कार भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
करौं. पाथरोल स्थित संस्कार भवन में शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 13 अगस्त को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हम वैसे पार्टी के कार्यकर्ता है, जो देश हित में कार्य करती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाना है. 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर रवि तिवारी, विश्वनाथ रवानी, मोहन कुमार, मदन चक्रवर्ती, मनोज सिन्हा, सीताराम रवानी, संतोष शाह, लखन चौधरी, कामेश्वर यादव, गुड्डू भोक्ता, संजय भोक्ता, प्रकाश मंडल, पतलू पंडित, महेंद्र यादव, अजीत रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
