बुढ़ैई में 13 अगस्त को निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा
भाजपा बुढ़ैई मंडल ने की बैठक
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई स्थित तिलैया मोड़ में रविवार को भाजपा बुढ़ैई मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी विशाखा सिंह ने कहा कि 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे. तिरंगा यात्रा बुढ़ैई बाजार से निकाली जायेगी. इसके साथ ही हर घर तिरंगा लगाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर दिनेश सोनी, जय प्रकाश सिंह, सुभाष शर्मा, नकुल रवानी, सीताराम यादव, सुबल चौधरी, कैलाश दास, अरविन्द सिंह, छविलाल टुडू, लालदेव हांसदा, विजय वर्णवाल, हीरालाल सिंह, आंनद पंडित, चौधरी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
