Deoghar News : झारखंड में विकास ठप, यहां भी एनडीए सरकार की जरूरत : डॉ दिलीप
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सोमवार को देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-पर्चना के बाद पत्रकारों से बात की.
संवाददाता, देवघर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सोमवार को देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-पर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ दिलीप ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो गया, लेकिन झारखंड में विकास की गति ठप है. एक वर्ष में हेमंत सरकार ने क्या-क्या विकास कार्य की है, इसका श्वेत पत्र जारी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की गति बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार की जरूरत है. बिहार में जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है, ठीक उसी तरह झारखंड में भी आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. जनता हर हाल में विकास चाहती है. केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार में ही जनता का काम हो पायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के एसआइआर को लेकर बीएलओ को बंधक बनाये जाने के बयान पर बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि एसआइआर घुसपैठ रोकने के लिए है. एसआइआर में वोटर लिस्ट शुद्धिकरण होता है, ऐसे में डॉ इरफान एसआरआइ के विरोध में बोलते हैं, तो यह देश की संवैधानिक संस्था पर सीधे तौर पर हमला है. उद्योग मंत्री ने बिहार में प्रचंड जीत के बाद सरकार की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था व रोजगार को बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर लगाम लगाया जायेगा व उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार दिया जायेगा. रोजगार के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जायेगा. इस मौके पर देवघर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, सोनाधारी झा, मिथिलेश सिन्हा, विष्णु राउत आदि थे. हाइलाइट्स बिहार सरकार के उद्योग मंत्री पहुंचे देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
