बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर लंबी उम्र की कामना की
पालोजोरी में धूमधाम से मनाा गया भाई दूज
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाईया दूज का त्योहार गुरुवार को उत्साह के साथ मनाया गया. वहीं, बंगाली समुदाय में इसे भाई फोंटा के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की. बहनें सुबह से ही पर्व की तैयारी में जुट गई थीं. बहनों ने उपवास रखकर भाई को फोंटा लगाकर यम देव के प्रकोप से रक्षा की कामना की. भाई को फोंटा देते हुए बहनों ने कहा जमुना देय जोम के फोंटा, आमि दिलाफ भायेर कोपाले फोंटा जमेर द्वारा पोड़लो कांटा. प्रखंड के पालोजोरी, बसबुटिया, जमुना, बेदिया, पिंडरा, दसियोडीह, फाड़ासिमल, खागा, सरसा, शिखरनावाडीह, बगदाहा समेत अन्य बंगाली गांवों में भाई फोंटा का पर्व मनाया गया. हाइलार्ट्स : बंगाली समुदाय में भाई फोंटा मना कर भाई के लंबी उम्र की कामना की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
