Deoghar news : शिक्षकों ने एमआइएस को-ऑर्डिनेटर पर काम के बदले राशि वसूलने का लगाया आरोप

श्रीमति अनारकली प्लस-टू विद्यालय पालोजोरी के सभागार में गुरुवार को बीइइओ की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ.

By UDAY KANT SINGH | November 13, 2025 8:07 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी. श्रीमति अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी के सभागार में गुरुवार को बीइइओ अमिताभ झा की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ. गुरुगोष्ठी में मौजूद शिक्षकों ने बीआरसी में पदस्थापित एमआइएस को-ऑर्डिनेटर जय किशोर मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीइइओ से शिकायत की. शिक्षकों ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए एमआइएस को-ऑर्डिनेटर से संपर्क करने पर वे बिना पैसा का कोई भी कार्य नहीं करते हैं. हर काम के लिए पैसे की मांग करते हैं, आरोप लगाया कि पैसा नहीं देने पर उनका काम को लटका देते हैं. ऐसे में विभिन्न अभियान, योजना से संबंधित विभाग से मांगी गयी रिपोर्ट भी समय पर नहीं जमा कर पाते हैं. शिक्षकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीइइओ अमिताभ झा ने गुरुगोष्ठी में उपस्थित एमआइएस को-ऑर्डिनेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कई बार उनकी शिकायत शिक्षकों से मिली है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा. वहीं मासिक गुरुगोष्ठी में बीइइओ ने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की, साथ ही आधार सीडिंग, यू-डायस का अपडेट, बच्चों का अपार आइडी जेनरेशन, ड्राप बॉक्स में डाटा शिफ्ट करना, बैंक खाता, ई कल्याण प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति, पोषाक डाटा, एमडीएम का संचालन मेन्यू के अनुसार करने, एमडीएम का नियमित एसएमएस करना, बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना, बच्चों की उपस्थिति बढाने के बारे में निर्देश दिया गया. गुरुगोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोग मिटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में चिकित्सा पदाधिकारी ने शिक्षकों को जानकारी दी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण ने शिक्षकों में कुष्ठ बीमारी के पहचान के बारे में बताया, साथ ही बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज सामान्य बीमारी की तरह ही है. बैठक में बीपीओ नारायण मंडल के अलावे परेश राय, स्नेह किशोर, अशोक रजवार, प्राप्ति दास, मुकेश महाराज, श्रृष्टीधर यादव, सत्य किशोर, कृष्णेंदु रुज, मुकेश कुमार साह, उत्पल भट्टाचार्य सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. *बीइइओ ने लगायी कड़ी फटकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है