प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का जमा करें डाटा : बीइइओ
सीआरपी के साथ बैठक कर बीइइओ ने दिये निर्देश
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र स्थित बीआरसी सभागार में बुधवार को बीइइओ अमिताभ कुमार झा ने सीआरपी-बीआरपी के साथ बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. साथ ही कई तरह के निर्देश दिया. इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल समेत सभी सीआरपी उपस्थित रहे. बीइइओ ने कहा कि एकलव्य पोर्टल पर डाटा अपलोड करने व सावित्रीबाई फुले से संबंधित ऑनलाइन करने का कार्य को आज ही संपन्न कराया जाये. इसके अलावा प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का डाटा जमा करने, सितंबर माह का प्रयास रिपोर्ट, एनरोलमेंट डाटा, यू-डायस पोर्टल पर बच्चों की इंट्री कराया जाये. इसके अलावा एमडीएम का संचालन सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया. साथ ही एमडीएम का प्रत्येक दिन एसएमएस निश्चित रूप से हो इसका सभी शिक्षक ध्यान रखेंगे. बीइइओ ने कहा कि सभी साधन सेवी अपने-अपने संकुल से टैग स्कूलों में विभागीय कार्यक्रमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. मौके पर अनंत दास, पुरुषोत्तम चौधरी, नितिन राय, अरुण साह, राजेंद्र राय, सुकुमार राय, मोहन मंडल, विवेक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
