Deoghar News : मांगें नहीं मानी गयी, तो बैंक यूनियन का 24 व 25 मार्च राष्ट्रव्यापी हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीआइ साधना भवन के पास बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्श किया. इसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक सहित निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
संवाददाता, देवघर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीआइ साधना भवन के पास बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्श किया. इसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक सहित निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यूनियन ने बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ती समस्याओं, सरकार की कर्मचारी-विरोधी नीतियों और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर यह विरोध किया. मांगें नहीं माने जाने पर 24 व 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जायेगी. 48 घंटे तक बैंकों का कामकाज ठप कर दिया जायेगा. प्रमुख मांगों में पर्याप्त भर्ती, अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस की घोषणा, निदेशक मंडल में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व,आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण पर रोक, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग, ग्रेच्युटी सीमा 25 लाख करने की मांग व आयकर मुक्त किया जाये, प्रदर्शन आधारित वेतन नीति का विरोध, बैंकिंग नीतियों में अति-हस्तक्षेप का विरोध, नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग की रोक की मांग की गयी है. आंदोलन के दौरान 11 मार्च को सभी बैंकों के मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय और शाखा में प्रदर्शन होगा, 21 मार्च को देशभर के सभी प्रमुख शहरों में रैली निकाली जायेगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के देवघर इकाई के संयोजक मुन्ना कुमार झा, एसबीआइ कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार, अधिकारी संघ के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष, मिथिलेश कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार रॉय, ब्रजेश कुमार, अनुप कुमार वत्स, रोहित कुमार झा, सुरेन्द्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
