स्वास्थ्य मंत्री ने ईद-उल-अजहा की नमाज की अदा

मधुपुर के खलासी मोहल्ला के मदीना ईदगाह में की गयी बकरीद की नमाज

By BALRAM | June 7, 2025 11:02 PM

मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित मदीना ईदगाह में ईद-उल-अजहा बकरीद के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नमाज-ए-ईद-उल-अजहा अदा की. नमाज के बाद मंत्री ने लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद व देश में शांति व सद्भाव की दुआ मांगा. उन्होंने कहा कि बकरीद खुशियों और त्याग का त्योहार है. सभी लोग मिल-जुलकर इसे मनाये व खुशियां बांटे. देश में नफरत फैलाने वालों को घर बुलाकर दावत दें, ताकि वे हमारे प्यार और भाईचारे को समझ सकें. उन्होंने प्रदेश के लिए अमन, शांति और समृद्धि की दुआ मांगी. कहा अल्लाह से यह प्रार्थना है कि झारखंड मजबूत हो, देश मजबूत हो और हर घर में शांति बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है