देवघर बाबा मंदिर के तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दस लाख का नहीं दिया हिसाब, शो कॉज जारी

मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश पर देवीपुर सीओ सह मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने बाबा मंदिर के तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त को शो कॉज जारी पत्र प्राप्ति के साथ तीन दिनों के अंदर एडवांस का बिल जमा कराने का निर्देश दिया है, ताकि बिल का समायोजन किया जा सके.

By Guru Swarup Mishra | September 25, 2022 8:40 PM

Jharkhand News : बीते वर्ष शारदीय नवरात्र के समय देवघर बाबा मंदिर में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दस लाख रुपये एडवांस में लिए थे. इसका आज तक इन्होंने हिसाब नहीं दिया है. हिसाब नहीं देने के कारण मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुये शो कॉज जारी करने का आदेश दिया है. डीसी के आदेश पर देवीपुर सीओ सह मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने श्री परिहस्त को शो कॉज जारी किया है.

तीन दिनों में एडवांस जमा करने का निर्देश

मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश पर देवीपुर सीओ सह मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने बाबा मंदिर के तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त को शो कॉज जारी पत्र प्राप्ति के साथ तीन दिनों के अंदर एडवांस का बिल जमा कराने का निर्देश दिया है, ताकि बिल का समायोजन किया जा सके. जिक्र किया है कि 2021 में आपको दुर्गा पूजा के सफल संचालन के लिए दस लाख रुपये अग्रिम दिये गये थे. अग्रिम के विरुद्ध आपके द्वारा अब तक मंदिर कार्यालय को किये गये खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया है. बिल उपलब्ध नहीं होने के कारण बिल का समायोजन नहीं हो पाया है, जो काफी गंभीर बात है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री परिहस्त के कार्यकाल में काफी बिल का मिलान नहीं हो पाया है. इसकी अंदर ही अंदर जांच पूरी हो चुकी है.

Also Read: Durga Puja 2022: झारखंड के देवघर में प्रभात खबर अखबार से बना है अनोखा दुर्गा पूजा मंडप, देखते रह जायेंगे

कहते हैं मंदिर प्रभारी

देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने कहा कि तत्कालीन मुख्य प्रबंधक ही नहीं, अन्य वैसे कर्मी जिनको किसी कार्य के लिये एडवांस उपलब्ध कराया गया है, तो उन सभी को शो कॉज जारी कर बिल जमा कराने का निर्देश दिया गया है. मंदिर के सारे कार्य पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हों, इस तरह की व्यवस्था की गई है.

Also Read: झारखंड के प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत, बरामद नहीं हो सका शव

रिपोर्ट : संजीव मिश्रा, देवघर

Next Article

Exit mobile version