कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान में अवैध तरीके से बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा

छापेमारी करने पर छह दर्जन से अधिक विदेशी शराब व बियर की बोतल बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar Print | April 17, 2024 10:59 PM

देवघर, मोहनपुर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपा मोड़ के पास स्थित जैम पेट्रोल पंप से सटे कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाकर दुकान से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त कर लिया. साथ ही दुकानदार विक्रम कुमार पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंन्स के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौपा मोड़ पेट्रोल पंप के बगल में स्थित कोल्ड ड्रिंक्स की एक दुकान में अवैध रूप से देसी व विदेशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. वहीं दुकान में छापेमारी करने पर छह दर्जन से अधिक विदेशी शराब व बियर की बोतल बरामद की गयी. वहीं दुकानदार पुलिस को देखते ही फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version