Deoghar news : पति-पत्नी समेत तीन गंभीर रूप से जख्मी, नवजात सुरक्षित

मोहनपुर थाना के चौपा मोड़ के पास तेज गति में चल रहे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार महिला उसका बेटा व नवजात गिर गये. घटना में पति-पत्नी व बेटे को गंभीर चोट लगी है.

By AJAY KUMAR YADAV | April 23, 2025 9:35 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपा मोड़ पर बुधवार को शाम 3.30 बजे बाइक सवार मोहनपुर से देवघर की ओर लौट रहा था. उसी वक्त असंतुलित ऑटो के ठोकर से बाइक पलट गयी ओर उस पर सवार पति-पत्नी व साथ बैठा दूर जा गिरा. घटना में पति संदीप ठाकुर, पत्नी रूपा देवी व उसके चार वर्षीय बेटा आनंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं छह माह के नवजात को खरोंच तक नहीं आयी. घटना में रूपा देवी व आनंद का सिर फट गया. वहीं संदीप की कोहनी में जोरदार चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से पूरे परिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सक ने तीनों घायलों का उपचार किया. इधर, घटना की सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. घायल संदीप ने बताया कि बड़े बेटे के इलाज के लिए मोहनपुर प्रखंड के आगेय गांव गये थे. लौटने के क्रम में चौपा मोड़ के पास पीछे से एक ऑटो ने धक्का मार दिया और ऑटो लेकर वापस मोहनपुर की ओर भाग निकला. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है