Deoghar News : जल्द शुरू होगी कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी
सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बालू घाटों की नीलामी को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने झारखंड बालू खनन की नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
संवाददाता, देवघर : सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बालू घाटों की नीलामी को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने झारखंड बालू खनन की नियमावली 2025 के तहत कैटेगरी-2 के बालू घाटों की नीलामी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि नदियों को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है. कैटेगरी- 1 में ग्राम पंचायत पर्यवेक्षण के तहत गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए और कैटेगरी- 2 के तहत जिला समिति द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से व्यावसायिक खनन के लिए दो भागों में विभाजित की गयी है. डीसी ने बताया कि बालू खनन की नीलामी प्रक्रिया के लिए विभागीय नियमावली तैयार है, जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि माॅनसून सत्र के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप नदी तल से बालू उठाव व परिवहन पूरी तरह बंद रखना है. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर शत-प्रतिशत रोक लगाने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास सहित अन्य पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
