Deoghar News : रुक्मिणी विवाह उत्सव देखते उमड़े भक्त, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

आरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में आयोजित अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सातवां दिन अध्यात्म, भक्ति और भव्यता से ओत-प्रोत रहा.

By Sanjeev Mishra | December 2, 2025 9:05 PM

संवाददाता, देवघर : आरएल सर्राफ स्कूल के मैदान में आयोजित अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सातवां दिन अध्यात्म, भक्ति और भव्यता से ओत-प्रोत रहा. सुबह आठ बजे यज्ञ मंडप में 108 हवन कुंडों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार और आहूतियों के साथ दिव्य अनुष्ठान शुरू हुआ. उठते हवन-धुएं और गूंजते वेदमंत्रों ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.

सातवें दिन यज्ञ परिसर में देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिष्ठित संतों व महामंडलेश्वरों का आगमन हुआ. निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती, स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती, स्वामी पंचमानंद सरस्वती, आचार्य धर्मदेव, वीएचपी के राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी, स्वामी विवेकानंद सरस्वती सहित अनेक संतों ने हवन में आहुति देकर राष्ट्र और विश्व कल्याण की कामना की.

रुक्मिणी विवाह पर निकली झांकी

मंगलवार को सबसे बड़ा आकर्षण रुक्मिणी विवाह उत्सव रहा. महाराज जी के आश्रम से धूमधाम से निकली बारात में आगे छव नाच और पीछे राधे-राधे की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच तक पहुंचते-पहुंचते पूरा मार्ग भक्ति और उल्लास से सराबोर दिखा. कृष्ण की भूमिका आकांक्षा सिंह और रुक्मणी की भूमिका प्राची गर्ग ने निभायी, जिनकी प्रस्तुति को भक्तों ने खूब सराहा. बारात संचालन में गिरधारी अग्रवाल, पवन गर्ग, केशव गर्ग सहित गुरु भक्तों की प्रमुख भूमिका रही. बुधवार को कृष्ण-सुदामा प्रसंग और जरासंध वध का दिव्य दर्शन होगा. वहीं आगामी दिवस में कृष्ण-सुदामा मिलन, आकर्षक झांकियां और जरासंध वध का विशेष मंचन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में संयोजक प्रेम कुमार सिंघानिया, मुख्य यजमान राजेश सतनालीवाला, अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानिया, महामंत्री रमेश कुमार बाजला, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी सहित अन्य जुटे हुए हैं.

हाइलाइट्स

अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सातवां दिन

यज्ञ स्थल पर उमड़ रहे भक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है