Deoghar news : जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी 27 तक भर सकेंगे फार्म

29 व 30 अप्रैल को केके एन स्टेडियम में एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित होगा. अब तक करीब 200 खिलाड़ियों चैंपियनशिप के लिए अपना निबंधन करवा लिया है.

By AJAY KUMAR YADAV | April 25, 2025 7:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. 11वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 29 और 30 अप्रैल को केकेएन स्टेडियम में होनी है. इस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित थी. मगर खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े की पहल पर फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 27 अप्रैल तक कर दी गयी है. इस संदर्भ में संघ के सचिव मनोज मिश्र ने बताया कि अब तक करीब 200 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप के लिए अपना निबंधन करवा लिया है. इस चैंपियनशिप में अंडर-10, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 एवं सीनियर महिला और पुरुषों की प्रतियोगिता होनी है. चैंपियंशिप में भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ियों को सुबह आठ बजे तक केकेएन स्टेडियम में रिपोर्ट करनी है. अध्यक्ष ने बताया की गर्मी काफी है ओर सभी खिलाड़ियों के लिए मैदान में काफी मात्रा में ग्लूकोज व नींबू-पानी की व्यवस्था रहेगी. सारी व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. चैंपियनशिप में भागीदारी को इच्छुक प्रतिभागी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एथलेटिक्स फॉर्म लिख कर संघ की ओर से जारी किये इन नंबरों में से किसी एक पर 8292759072, 9430152285 व 7766907966 वाट्सअप करते ही आपको फॉर्म की उपलब्धता हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है