झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास परिसर में आयोजन
मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास परिसर में रविवार को झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इससे पूर्व रांची से ऑनलाइन मंत्री हफीजुल हसन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी 16 अगस्त को नेमरा में गुरुजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुरुजी का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि झारखंडी अस्मिता के प्रतीक भी थे. जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी अस्मिता व संघर्ष के प्रतिक थे. उनका जाना हम सभी के लिए समेत झारखंडवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर शब्बीर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, संजय शर्मा, प्रकाश मंडल, मो. शाहीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
