सारठ : अचानक मुड़ी मोटरसाइकिल से टकरायी इंजीनियर की बाइक, घायल
सारठ : सड़क दुर्घटना में सहायक अभियंता घायल
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ पर लोधरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में ब्लॉक में कार्यरत सहायक अभियंता शुभम स्वराज घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि सहायक अभियंता प्रखंड कार्यालय आ रहे थे. इसी बीच लोधरा मोड़ के पास थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी एक युवक ने अचानक से बाइक मोड़ दी, जिससे सहायक अभियंता की बाइक टकरा गयी. इससे वे रोड पर गिरकर घायल हो गया. उधर, सूचना पाकर प्रखंड कर्मियों व मुखिया प्रमोद राय पहुंचकर घायल सहायक अभियंता को एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. इधर, घटना की सूचना पाकर बीडीओ चंदन कुमार सिंह व अन्य प्रखंड कर्मियों ने मौके पर पहुंकर उनका हाल जाना. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गये. वहीं, दुर्घटना में शामिल दूसरा बाइक का चालक मौके पर से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
