महागौरी की पूजा आज, खोइछा भरने के लिए मंदिरों में उमड़ेंगी महिलाएं

दुर्गा पूजा का पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़

By UDAY KANT SINGH | September 29, 2025 8:02 PM

पालोजोरी. दुर्गा पूजा का पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा वेदी पर विराजमान हुईं. इसी के साथ भक्तों के लिए मां का पट भी खोल दिया गया. मंडपों के पट खुलते ही देवी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. सोमवार को नवपत्रिका स्नान के साथ मां की डोली गाजे-बाजे के साथ मंदिर लाई गयी. पुरोहितों ने विधि विधान के साथ महासप्तमी की पूजा संपन्न कराया. पालोजोरी के शिव मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर, हटिया परिसर स्थित दुर्गा मंदिर, जोरो पहाड़ी स्थित पहाड़ी माता दुर्गा मंदिर, बसबुटिया, कडरासाल, बदिया मोड़, असना, सरसा, बगदाहा, रामपुर, पहरुडीह, गड़गड़ा, उपरबंधा समेत अन्य पूजा पंडालों में भक्ताें का तांता लगा रहा. वहीं, विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती देखी गयी. वहीं, आज विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में महाअष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें रूप माता महागौरी की पूजा की जायेगी. हाइलार्ट्स : बेदी पर विराजीं मां, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है