मां संतोषी की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा

स्थानीय महावीर व्यायामशाला परिसर में स्थित मां संतोषी माता मंदिर की 22वीं वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 6:49 PM

संवाददाता, देवघर:

स्थानीय महावीर व्यायामशाला परिसर में स्थित मां संतोषी माता मंदिर की 22वीं वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. पुजारी आनंद चरण मिश्रा व सुमित चरण मिश्रा ने पूजा करायी, जिसमें मुख्य यजमान अमरनाथ केशरी, विनोद केशरी एवं उनकी धर्मपत्नी रत्ना केशरी थे. संध्या में माता के शृंगार के बाद पूजा संपन्न की गयी. माता की पूजा के दौरान अभिषेक, शृंगार तथा हवन किया गया. बटुक भैरव एवं कुंवारी पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस मंदिर की स्थापना समाजसेवी स्व विश्वनाथ केशरी की पुण्यतिथि पर 2002 में उनके पुत्रों द्वारा की गयी थी. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित सूरज नारायण तिवारी, संतोष केशरी, विजय कुमार दास, पवन कुमार दुबे, प्रदीप कुमार दुबे, आदित्य सिंह व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version