महात्मा गांधी के आगमन के सौ साल पूरे होने पर निकली भव्य पदयात्रा

मधुपुर में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन

By BALRAM | August 9, 2025 10:24 PM

मधुपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन के सौ साल पूरा होने से पूर्व विश्व आदिवासी दिवस और अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को एक पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा सुभाष चौक पर सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम की होर्डिंग का लोकार्पण डॉ सुमन लता ने किया. समाजकर्मी घनश्याम द्वारा रचित गीत सौ साल पहले गांधी पधारे को गायक मिनहाज राही ने आगाज किया. इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. पदयात्रा में आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य गीत का भी प्रदर्शन किया. पदयात्रा सुभाष चौक से निकल कर जेपी चौक, गांधी चौक, अग्रसेन चौक, भगत सिंह चौक, लोहिया चौक निर्मल महतो चौक होते हुए पुनः सुभाष चौक में संपन्न हुई. पदयात्रा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि सौ साल बेमिसाल आयोजन समिति के तत्वावधान में दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक मधुपुर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए नौ अगस्त को मधुपुर में एक जन जागरण पदयात्रा आयोजित किया गया. महात्मा गांधी का आगमन 1925 में नगर परिषद भवन के उद्घाटन के दौरान हुआ था. इसके अलावा तिलक कला विद्यालय में भी उनका आगमन हुआ था. मधुपुर में महात्मा गांधी से जुड़ी कई यादें हैं. मौके पर समाजकर्मी घनश्याम, विद्रोह मित्रा, हाजी अलाउद्दीन अंसारी, पंकज पीयूष, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, महेश बथवाल, सरोज शर्मा, सुमंत गुटगुटिया, संजय शर्मा, एजाज, गौरव, शमशेर आलम, लुकमान अंसारी, शबाना प्रवीण, फैयाज कैसर, श्याम,डॉ कैलाश, कुंदन भगत, प्रदीप राज, प्रसाद चटर्जी, चंदन भगत समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और कलाकार बैनर झंडा लेकर पदयात्रा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है