deoghar news : संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत, गले में दिखा दाग

रिखिया थानांतर्गत बैद्यनाथपुर बंधा इलाके में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के गले में काला दाग देखा गया. इससे आशंका जतायी जा रही है कि युवती की मौत फांसी लगने से हुई होगी.

By ASHISH KUNDAN | April 18, 2025 9:37 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थानांतर्गत बैद्यनाथपुर बंधा इलाके में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के गले में काला दाग देखा गया. इससे आशंका जतायी जा रही है कि युवती की मौत फांसी लगने से हुई होगी. हालांकि मृतका के परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं. मृतका की पहचान सलोनी कुमारी (18 वर्ष) पिता रामचंद्र यादव के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, गंभीर हालत में सलोनी को देर शाम में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉ मनीष लाल ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. पुलिस को भेजी गयी सूचना में डॉ लाल ने जिक्र किया है कि युवती की गर्दन में काला दाग है, जो पुलिस जांच का मामला है. इस संबंध में अस्पताल के ब्रॉड डेड पंजी में डॉक्टर द्वारा 6:45 बजे इंट्री भी की गयी है. युवती को मृत घोषित करने के बाद मृतका के परिजन रोने-चिल्लाने लगे. मामले की जानकारी होने पर करीब आठ बजे रात में सारठ के पूर्व विधायक रंधीर सिंह अस्पताल पहुंचे. इसके बाद परिजन मृतका का शव लेकर अस्पताल से निकल गये. पता चल रहा है कि मृतका के पिता पारा शिक्षक हैं और वह मूल रूप से सारठ विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच-पड़ताल के लिए बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस नहीं पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है