बच्चों की उपस्थिति को फोकस करते हुए अभिभावकों से हुई चर्चा
पालोजोरी मिडिल स्कूल में विशेष पीटीएम आयोजित
पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पालोजोरी मिडिल स्कूल में विशेष पीटीएम का आयोजन हुआ, जिसमें जिला प्रतिनिधि के रूप में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा बीपीओ नारायण मंडल, एएमसी के अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नामांकित बच्चों की उपस्थिति कैसे बढ़े इसको लेकर अभिभावकों के साथ चर्चा हुई. जिला से आये अधिकारी ने कहा कि हर हाल में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति प्रत्येक दिन हो इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाना पड़े उसे उठाया जाये. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि स्कूल में पदस्थापित शिक्षक पोषक क्षेत्र के गांव व मोहल्ले में जाकर अभिभावकों से संपर्क करें और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में अभिभावकों से सहयोग मांगे. इस स्पेशल पीटीएम को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं, नियमित रूप से स्कूल आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य दीपक मुर्मू, एपीओ संजय कुमार, बीपीओ नारायण मंडल, एसएमसी के अध्यक्ष बीरू कापरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर बीआरसी से जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार सीआरपी के अलावे स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी. हाइलार्ट्स : पालोजोरी मिडिल स्कूल में विशेष पीटीएम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
